logo

बगही ग्राम सभा में सिवान का कुलावा साफ नही हुआ तो किसान अपने बीबी और बच्चो के साथ कुलावॉ साफ करने पर हुए मजबूर? निचलौ

बगही ग्राम सभा में सिवान का कुलावा साफ नही हुआ तो किसान अपने बीबी और बच्चो के साथ कुलावॉ साफ करने पर हुए मजबूर?

निचलौल/सिसवा बाजार:-नहर से सिंचाई न कर पाने के कारण किसान हुए मजबूर मनरेगा के तहत कुलावा सफाई ना होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस समय सिंचाई विभाग वाले नहर में पानी समय से छोड़ तो दिए लेकिन किसान खेतों की सिंचाई नही कर पा रहे है।
क्योंकि बहुत से कुलावा ऐसे है जो की बरसो से सफाई नही हुई है और किसान किसी तरह या तो मजदूर लगाकर या तो अपने बीबी बच्चो को साथ लेकर कुलावा साफ कर रहे है ऐसा प्रतीत होता है शायद कुछ ही किसानों से प्रशासन खुश है और कुछ किसानों से नाराज क्योंकि बगही ग्राम सभा में गांव के सिवान में यही देखने को मिल रहा है मनरेगा के तहत कुछ कुलावा तो बरसात के टाइम भी साफ हो गया और कुछ कुलावा बरसो से साफ नही हुआ या तो ऐसा भी हो सकता है जो कुलावा साफ नही हुआ वो सिर्फ मस्टरोल में दिखाया गया की सफाई हो गया और उसका पैसा खा लिया गया और उसको जैसा का तैसा छोड़ दिया गया आखिर ऐसा क्यों हो रहा है किसानों को प्रशासन क्यों अनदेखा कर रही है और किसानों को क्यों मजबूर किया जा रहा है जो की अपना पैसा लगाए और पम्पिंग सेट से सिंचाई करे जो की कुछ पैसे किसान का बचे तो इससे भी प्रशासन को दिक्कत है और खाद न मिलने पर उसको भी किसान बाजार से ब्लैक में खरीदे और अपनी किस्मत पर रोए की खेती कैसे किया जाए की वो भी अपने बीबी बच्चो को पाल सके और पढ़ा लिखा सके।

30
17538 views
  
3 shares